पिछले कुछ मैचों से दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब हो रही थी। इस बात को समझते हुए आज टीम प्रबंधन ने पृथ्वी शॉ की जगह स्टोइनिस को पारी की शुरुआत करने भेजा गया। वहीं हेतमायेर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इस बार दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टोइनिस (38) और धवन (78) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। श्रेयस (21), हेतमायेर (42) और ऋषभ (2) ने मिलकर स्कोर को 189/3 रनों के स्कोर खड़ा किया।
हैदराबाद की टीम में एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि केन विलियमसन (67), मनीष पांडे (21) और समाद (33) टीम को जिताने में सफल हो जाएंगे। पर 17वें और 19वें ओवर में क्रमशः विलियमसन और समाद के आउट होने के बाद, ये मुमकिन न हो पाया। रबादा (29/4) और स्टोइनिस (26/3) की गेंदबाजी हैदराबाद को 17 रन से हराने में मददगार साबित हुई।