मैच नंबर 44, दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम:
आज के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 8 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत काफी सम्भली हुई थी। पर पडिकल (22) और फिंच (15) दोनों, अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। विराट कोहली (50) और डिविलियर्स (39) ने बीच के ओवरों में 82 रनों की एक लम्बी साझेदारी निभाया। चेन्नई के गेंदबाजों ने आज अच्छा खेल दिखाया। क्यूंरेंट ने तीन ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए,
दीपक चाहर ने 31 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं सेंटनेर ने 23 रन देकर 1 विकेट झटका।
दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू से कण्ट्रोल अपने हाथों में लिए लिए रखा। तेज शुरुआत करते हुए 13 गेंदों पर फाफ दु प्लेसी 25 रन बनाकर क्रिस मोरिस गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद आये अम्बाती रायडू (39) ने गायकवाड़ का भरपूर साथ दिया। चहल ने अच्छी गेंदबाजी की पर उन्हें सिर्फ रायडू का ही विकेट मिला। ऋतुराज गायकवाड़ (65) ने धोनी के साथ मिलकर छक्के से मैच को अपने नाम कर लिया।